पटनाःप्रदेशकांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. धरना में मौजूद लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह से बिहारियों से माफी मांगने की मांग की. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने आरोप लगाया कि 7 जून को अमित शाह ने वर्चुअल रैली के दौरान बिहार वासियों के घड़ियाली आंसू बहाने की बात की थी, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
की गई प्रवासी मजदूरों की उपेक्षा
गुंजन पटेल ने कहा कि अमित शाह को लॉकडाउन के दौरान बिहारी मजदूर का दर्द याद नहीं है, क्योंकि सारी समस्या इन्हीं की सरकार के जरिए दी गई है. उन्होंने साफ कहा कि कहीं ना कहीं केंद्र और राज्य सरकार ने प्रवासी मजदूरों या श्रमिकों की उपेक्षा की है.