बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन लिए थे, अब 8% ब्याज लिया जा रहा है', CM ने वित्त मंत्री को लगाया फोन - जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar in Janata Darbar) आज फिर से फरियादियों की शिकायत सुन रहे हैं और उसका निपटारा कर रहे हैं. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में अधिक ब्याज वसूलने की समस्या लेकर पहुंचे शिकायतकर्ता को बात सुनकर सीएम ने तुरंत वित्त मंत्री और शिक्षा मंत्री से बात की और उसका निपटारा करने का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर.

जनता दरबार में शिकायत सुनाते फरियादी
जनता दरबार में शिकायत सुनाते फरियादी

By

Published : Nov 14, 2022, 12:33 PM IST

पटना:बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) आज एक बार फिर से जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुने रहे हैं. इसी कड़ी में एक फरियादी ने सीएम नीतीश से कहा कि वो 2017 में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन लिया था, अभी तक वो डेढ़ लाख रुपए जमा कर दिया था, लेकिन अभी भी 3 लाख 75 हजार रुपए दिखा रहा है. सीएम ने तुरंत वित्त मंत्री को फोन लगाकर समस्या का समाधान करने को कहा.

ये भी पढ़ें- आज लगेगा नीतीश कुमार का जनता दरबार, इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे CM

युवक ने सीएम को सुनाई फरियाद: जनता दरबार में आए युवक ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत 4 प्रतिशत ब्याज का प्रावधान है, जबकि अभी वर्तमान में इंट्रेस्ट रेट 8.7 प्रितशत करेंट में दिखा रहा है. इस पर सीएम ने संबंधित विभाग के मंत्री को फोन लगाया और कहा 'जरा देख लिजिए, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का मामला है.' सीएम ने कहा कि इससे ज्यादा से ज्यादा ब्याज लिया जा रहा है, इस पर देखिए.

जनता दरबार में बरती जा रही एहतियात: जनता दरबार में आज भी सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है. जनता दरबार में कोविड को लेकर अभी भी एहतियात बरती जा रही है. जनता दरबार में सभी विभागों के मंत्री और पदाधिकारी भी मौजूद है. सीएम आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर तुरंत उसका निपटारा कर रहे हैं.

सीएम सुन रहे शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई विभागों की फरियाद:बता दें कि जनता दरबार में आज सीएम स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की शिकायत सुन रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जनता दरबार में दिव्यांग बेटे के साथ पहुंचा फरियादी, बोला- नीतीश कुमार रामचंद्र और मैं उनका हनुमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details