पटना:बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) आज एक बार फिर से जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुने रहे हैं. इसी कड़ी में एक फरियादी ने सीएम नीतीश से कहा कि वो 2017 में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन लिया था, अभी तक वो डेढ़ लाख रुपए जमा कर दिया था, लेकिन अभी भी 3 लाख 75 हजार रुपए दिखा रहा है. सीएम ने तुरंत वित्त मंत्री को फोन लगाकर समस्या का समाधान करने को कहा.
ये भी पढ़ें- आज लगेगा नीतीश कुमार का जनता दरबार, इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे CM
युवक ने सीएम को सुनाई फरियाद: जनता दरबार में आए युवक ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत 4 प्रतिशत ब्याज का प्रावधान है, जबकि अभी वर्तमान में इंट्रेस्ट रेट 8.7 प्रितशत करेंट में दिखा रहा है. इस पर सीएम ने संबंधित विभाग के मंत्री को फोन लगाया और कहा 'जरा देख लिजिए, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का मामला है.' सीएम ने कहा कि इससे ज्यादा से ज्यादा ब्याज लिया जा रहा है, इस पर देखिए.