बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur News: युवक ने की आत्महत्या, पुलिस दुकान से बरामद किया शव - दुकानदार युवक ने की आत्महत्या

बिहार के समस्तीपुर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मामला सामने आने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दुकान से शव को बरामद (Dead body recovered in Samastipur) किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

समस्तीपुर में युवक का मिला शव
समस्तीपुर में युवक का मिला शव

By

Published : Mar 3, 2023, 8:57 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुरमें आत्महत्या का (suicide in samastipur) मामला सामने आया है. एक दुकानदार ने आत्महत्या कर ली है. परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों ने कहा कि हत्या कर शव को दुकान में रख दिया गया है. घटना घटहो ओपी क्षेत्र के खजूरी चौक की है. जहां पुलिस एक दुकानदार का शव दुकान के अंदर से बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें : Samastipur Crime: जिले में बढ़ी आपराधिक घटनाएं, बीते एक सप्ताह में पांच लोगों की हत्या


सीएसपी एवं ऑनलाइन का दुकान चलाता था: स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत युवक खजूरी चौक पर सीएसपी एवं ऑनलाइन का दुकान चलाता था. अन्य दिनों की भांति शुक्रवार की सुबह खजूरी चौक स्थित अपना दुकान खोला था. लेकिन कुछ देर बाद अचानक युवक का शव दुकान के अंदर से मिला. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों जुटने लगे. उसके बाद घटहो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

मृतक युवक के कान में ब्लूटूथ लगा हुआ था:घटहो पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घटना की छानबीन करते हुए स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव दुकान से बाहर निकाला. मृतक की पहचान मनिकपुर पंचायत के जगदीशपुर गांव के वार्ड 6 निवासी चंदेश्वर साह के पुत्र मिथिलेश कुमार (27) के रूप में की गई है. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि युवक मोबाइल पर वीडियो कॉल पर किसी से बात कर रहा था. इस घटना को लेकर लोग प्रेम प्रसंग से भी जोड़ रहे हैं. मृतक के परिजन ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"आवेदन मिलने एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है." -घटहो ओपी थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details