पटना:नौबतपुर थाना क्षेत्र के चैनपुरा दरियापुर गांव में मायके से पत्नी के ना आने पर एक युवक ने फांसी लगाकर खुदखुशीकर ली. बताया जा रहा है कि पत्नी से युवक का झगड़ा हो गया था. जिसकी वजह से वह अपने मायके गई हुई थी और वापस नहीं आ रही थी. पत्नी के वियोग में युवक ने यह कदम उठाया है.
"मामले की जानकारी मिली थी. लेकिन मृतक के परिजनों की तरफ से कोई लिखित आवदेन नहीं मिला है. जिसके कारण मामला दर्ज नहीं हुआ और न ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया"- सम्राट दीपक, नौबतपुर थानाध्यक्ष
मायके से नहीं लौटी पत्नी तो युवक ने फांसी लगाकर दी जान - नौबतपुर युवक खुदखुशी
पटना में पत्नी के मायके से नहीं लौटने पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव दरियापुर और महजपुरा गांव के बीच पेड़ में रस्सी के फंदे में झूलता हुआ पाया गया.
youth suicide in patna
ये भी पढ़ें:दरभंगा राज बनवाएगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और शूटिंग रेंज, खिलाड़ियों को होगा फायदा
एक दिन पूर्व से था लापता
मृतक की पहचान 28 वर्षीय सुधीर कुमार दरियापुर निवासी के रूप में की गई थी. शव दरियापुर और महजपुरा गांव के बीच पेड़ में रस्सी के फंदे में झूलता हुआ पाया गया. मृतक एक दिन पूर्व अपने घर से लापता था. ग्रामीणों के मुताबिक, एक पखवारा पूर्व उसकी किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हुई थी. जिसके बाद उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई.