पटना:मसौढ़ी में इन दिनों आत्महत्या का दौर जारी है. ताजा घटना मसौढ़ी थाना अंतर्गत पुरानी बाजार की है. जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. जवान बेटे को खो देने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
मसौढ़ी में युवक ने की आत्महत्या, भाई बोला- नींद खुली तो भाई फंदे से लटक रहा था - फांसी
परिजनों का कहना है कि बीती रात युवक ने घर मे सब से अच्छे से बातचीत की और साथ में खाना खाया. उसके बाद सब लोग सोने चले गए थे.
'रात में साथ में खाया था खाना'
परिजनों का कहना है कि बीती रात युवक ने घर मे सब से अच्छे से बातचीत की और साथ में खाना खाया, उसके बाद सब लोग सोने चले गए. जब सुबह सब उठे तो पाया कि युवक नागेंद्र कुमार उम्र 25 वर्ष अपने कमरे में फांसी लगा लिया है. फांसी लगाने से युवक की मौत हो गई थी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को उतार कर जांच में जुट गई है.
पुलिस कुछ बोलने से कर रही है परहेज
आस-पास के लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले युवक का झगड़ा उसकी पत्नी से हुआ था. झगड़ा के बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी, शायद ये कारण हो. लेकिन पूरा मामला छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.