बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या

दानापुर जिले के रूपसपुर थाने के नारायण कॉलानी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

etv bharat
युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या.

By

Published : Sep 8, 2020, 6:01 AM IST

पटना(दानापुर):जिले के रूपसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायण पुरी कॉलोनी में रविवार की रात्रि एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया. जानकारी के मुताबिक मृतक ओमप्रकाश सिंह पुत्र नीतीश कुमार सिंह है. सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

भोजपुर जिला का रहने वाला था मृतक
थानाध्यक्ष चंद्रभानु ने बताया कि नितेश कुमार मूल रूप से भोजपुर जिला का रहने वाला है, जो वर्तमान में नारायणपुर कॉलोनी में अपने रिश्तेदार विजय सिंह के मकान में कई माह से रह कर पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने बताया कि नीतीश कुमार ने फांसी का फंदा लगाकर आत्मसात किया है.

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में परिजनों द्वारा अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. साथ ही पुलिस ने बताया कि यदि परिजनों द्वारा कोई शिकायत दर्ज की जाती है तो मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details