मसौढ़ी: बिहार के मसौढ़ी में युवक ने आत्महत्या की (Youth hanged himself in Masaurhi) है.स्थानीय तारेगना मठिया निवासी 35 वर्षीय एक युवक ने बुधवार की सुबह अपने गांव से थोडी दूर पर स्थित रेलवे लाईन किनारे एक पेड से गले में फंदा डाल खुदकुशी कर ली. हालांकि परिजन शव को अपने साथ लेकर चले गये. मिली जानकारी के मुताबिक थाना के तारेगना मठिया निवासी किशोरी प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार अपने गांव से थोडी दूर पर रेलवे लाईन के पास बुधवार की सुबह बैठा था. बाद में उसने पास स्थित एक पेड से गले में फंदा डाल खुदकुशी कर ली.
ये भी पढे़ंःदो बेटियों की हत्या करने के बाद पंखे के सहारे फांसी पर लटका शिक्षक
हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में परिजन शव को लेकर घर चले गये. इधर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि रंजीत ने गले में फंदा डाल खुदकुशी कर ली है और उसके परिजन अब तक ना तो इस संबंध में कोई लिखित शिकायत किये है और ना ही शव को सौंपा है. फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका था.
"प्रथम दृष्टिकोण में मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है, हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.":-संजय कुमार, थानाध्यक्ष मसौढ़ी
पढ़ें-जमुईः कमरे में फंदे से लटकता मिला व्यवसायी का शव, जांच में जुटी पुलिस