पटना:आलमगंज थाना क्षेत्र के महराजगंज स्थित देवी स्थान इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान 30 वर्षीय राजेश पंडित के रूप में हुई है. घटना के पीछे का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.
पटना: पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पारिवारिक विवाद से था परेशान - patna suicide
महराजगंज इलाके में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पारिवारिक विवाद में की खुदकुशी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राजेश महराजगंज इलाके में एक किराए के मकान में रहता था. यहां वो ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. राजेश शराब के नशे में हमेशा किसी न किसी से झगड़ा करता था. जब पत्नी उसे समझाती था तो उसे भी बेहरहमी से पिटता था.
सोमवार को भी उसकी पत्नी से बहस हुई थी. इसके बाद उसने कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगा ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. साथ ही जांच में जुट गई है.