पटना:राजधानी के बेऊर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युवक (Lover Young Man) ने फंदे से लटककर खुदकुशी (Suicide) कर ली. पुलिस ने सोमवार की सुबह सिपारा पुल (Sipara Bridge) से फंदे से लटके युवक का शव बरामद (Youth Dead Body) किया. मृतक की पहचान सारण के पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव के शंकर ठाकुर के पुत्र 22 वर्षीय अजय ठाकुर के रूप में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं.
यह भी पढ़ें -पटना: युवक ने रात में होटल का कमरा बुक किया, सुबह पंखे पर लटकती लाश मिली
मिली जानकारी के अनुसार, अजय ठाकुर अपने बहनोई के साथ सिलीगुड़ी में मेंस पार्लर में काम किया करता था. इस बीच प्रीति कामत से उसकी मुलाकात हुई और एक दूसरे को दोनों चाहने लगे. लेकिन इस बीच प्रीति के परिजनों ने दूसरी जगह उसकी शादी करा दी. प्रीति का एक बच्चा भी है. इसके बावजूद अजय ठाकुर उससे मौका मिलने पर कभी-कभी मिला करता था.
बताया जाता है कि शुक्रवार को अजय ठाकुर प्रीति और उसके बच्चे को लेकर सिलीगुड़ी से पटना मीठापुर बस स्टैंड पहुंचा. जहां वे लोग एक होटल में रुके हुए थे. इस बीच लड़की के परिजन दोनों को ढूंढते हुए पटना पहुंचे और अजय की जमकर पिटाई कर दी और प्रीति और उसके बच्चे को साथ लेकर सिलीगुड़ी चले गए.