बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: पटना सिटी में युवक ने की आत्महत्या, खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं - Youth Commit Suicide in Patna

पटना में आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां तनाव में आकर युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज कर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2023, 11:03 AM IST

पटना: राजधानी पटना में एक युवक ने आत्महत्या कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से तनाव में था. आशंका है कि तनाव में आकर उसने ये कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें-Patna Crime News: पटना में युवक ने किया सुसाइड, बगीचे से संदिग्ध हालत में मिला शव

युवक ने की आत्महत्या: पूरा मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के चैलीटाल स्थित मलिया महादेव के पास की है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मृतक युवक की पहचान अमनराज उर्फ बजरंगी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार बजरंगी पटना नगर निगम में छोटा-मोटा ठेका लेकर अपना आजीविका चलाता था. मामले में थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि आलमगंज थाना क्षेत्र के चैलीटाल के पास एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.

"आलमगंज थाना क्षेत्र के चैलीटाल में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. अभी आत्महत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है लेकिन ग्रामीणों का का कहना है कि युवक तनाव में था जिस वजह से उसने ये कदम उठाया है."- अभिजीत कुमार, थाना प्रभारी, आलमगंज

काफी समय से तनाव में था युवक: स्थानीय लोगों ने बताया कि बजरंगी कुछ दिनों से काफी तनाव में रहता था. आज उसने आत्महत्या कर लिया. आत्महत्या की जानकारी मिलते ही आसपास के लौग मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details