पटनाः राजधानी पटना के सिपारा में मोबाइल दुकान में काम कर रहे एक युवक को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने (Youth Burnt Alive In Patna) का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि विकास ने अपने मालिक से सैलरी मांगी थी, बस इसी नाराज होकर दुकान मालिक ने पेट्रोल छिड़कर आग (Mobile Shopkeeper Brunt Employee Alive) लगा दी. युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें- Hatia-Rourkela Train Accident: 2 मालगाड़ी ट्रेनों में भिड़ंत, कई ट्रेनें रद्द
घंटों रोड को आगजनी कर जाम कर लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजा देने की मांग करते रहे. दानापुर के बेउर थाना क्षेत्र के सिपारा में हुई इस घटना की जानकारी के बाद बेउर थाना समेत चार थानों की पुलिस ने घंटों लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों को समझता नहीं देख पुलिस ने बल प्रयोग कर लाठी चलाकर जाम को हटाया और शव को परिजनों के साथ भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक विकास के पिता ने बताया कि उनका मेरा बेटा सिपारा में ही आदर्श नाम के दुकानदार के मोबाइल दुकान में काम करता था. मेरे बेटे का दुकानदार के पास दो-तीन महीने का पेमेंट बाकी था. मेरा बेटा पेमेंट मांगकर काम छोड़ने के लिए बोल रहा था. जब दुकानदार से पैसे मांगा तो दुकानदार ने पेट्रोल लाने को कहा.