बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में पेट्रोल छिड़ककर युवक को जिंदा जलाया, भारी बवाल - etv bharat bihar news

पटना में सैलरी मांगने गए युवक को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला (Youth Burnt Alive After Asking For Salary) दिया गया. उसकी गुनाह बस इतनी थी कि युवक ने दो-महीने का बकाया पेमेंट दुकान के मालिक से मांगा था. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने भारी बवाल काटा है. पढ़ें पूरी खबर...

युवक को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला
युवक को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला

By

Published : Dec 26, 2021, 12:47 PM IST

पटनाः राजधानी पटना के सिपारा में मोबाइल दुकान में काम कर रहे एक युवक को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने (Youth Burnt Alive In Patna) का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि विकास ने अपने मालिक से सैलरी मांगी थी, बस इसी नाराज होकर दुकान मालिक ने पेट्रोल छिड़कर आग (Mobile Shopkeeper Brunt Employee Alive) लगा दी. युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें- Hatia-Rourkela Train Accident: 2 मालगाड़ी ट्रेनों में भिड़ंत, कई ट्रेनें रद्द

घंटों रोड को आगजनी कर जाम कर लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजा देने की मांग करते रहे. दानापुर के बेउर थाना क्षेत्र के सिपारा में हुई इस घटना की जानकारी के बाद बेउर थाना समेत चार थानों की पुलिस ने घंटों लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों को समझता नहीं देख पुलिस ने बल प्रयोग कर लाठी चलाकर जाम को हटाया और शव को परिजनों के साथ भेज दिया.

पटना में पेट्रोल छिड़ककर युवक को जिंदा जलाया

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक विकास के पिता ने बताया कि उनका मेरा बेटा सिपारा में ही आदर्श नाम के दुकानदार के मोबाइल दुकान में काम करता था. मेरे बेटे का दुकानदार के पास दो-तीन महीने का पेमेंट बाकी था. मेरा बेटा पेमेंट मांगकर काम छोड़ने के लिए बोल रहा था. जब दुकानदार से पैसे मांगा तो दुकानदार ने पेट्रोल लाने को कहा.

इसे भी पढ़ें- कैमूर में सात लाख की फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जब विकास वहां पेट्रोल लेकर लौट रहा था तभी मालिक के आदमी ने पकड़कर उसी पेट्रोल को विकास पर छिड़क दिया और आग लगा दी. जले अवस्था में विकास को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को लोगों ने सिपारा मोबाइल दुकान के पास लाकर रोड जाम कर दिया और हंगाम और दुकान में तोड़फोड़ की और आगजनी की.

आगजनी और तोड़फोड़ की सूचना के बाद मौके बेउर थानाध्यक्ष व प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह लोगों को हटाया गया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details