पटना: दानापुर के फुलवारीशरीफ में लड़की के घरवालों ने युवकी की पिटाई कर दी. मामला प्रेम प्रसंग का है. उड़ीसा का रहने वाला युवक अपनी प्रेमीका से मिलने उसके घर पहुंच गया था. बेटी के प्रेमी को घर आया देख परिजन भड़क गए और युवक को जमकर पिटाई कर दी. गांव वाले के बीच बचाव से युवक की जान बचाई गई.
मामला दानापुर के फुलवारीशरीफ का है, जहां प्रेम-प्रसंग के मामले में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के बुलावे पर फुलवारीशरीफ पहुंच गया. लेकिन उड़ीसा से फुलवारी के सबजपुरा में अपनी प्रेमिका से मिलने आए युवक को लड़की के घरवालों ने जमकर पिटाई कर दी. जहां गांव वालों के बीच बचाव से युवक की जान बचाई गई.