बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने उड़ीसा से आया युवक, परिजनों ने की प्रेमी की पिटाई - Lover came to meet girlfriend

जिले में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. यहां पर लड़की के घरवालों ने प्रेमी की पीटाई कर दी. उड़ीसा का रहने वाला युवक अपनी प्रेमीका को बुलाने उसके घर पहुंच गया था.

Youth beaten who came to meet his girlfriend from odisha
Youth beaten who came to meet his girlfriend from odisha

By

Published : Jan 25, 2021, 7:36 PM IST

पटना: दानापुर के फुलवारीशरीफ में लड़की के घरवालों ने युवकी की पिटाई कर दी. मामला प्रेम प्रसंग का है. उड़ीसा का रहने वाला युवक अपनी प्रेमीका से मिलने उसके घर पहुंच गया था. बेटी के प्रेमी को घर आया देख परिजन भड़क गए और युवक को जमकर पिटाई कर दी. गांव वाले के बीच बचाव से युवक की जान बचाई गई.

मामला दानापुर के फुलवारीशरीफ का है, जहां प्रेम-प्रसंग के मामले में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के बुलावे पर फुलवारीशरीफ पहुंच गया. लेकिन उड़ीसा से फुलवारी के सबजपुरा में अपनी प्रेमिका से मिलने आए युवक को लड़की के घरवालों ने जमकर पिटाई कर दी. जहां गांव वालों के बीच बचाव से युवक की जान बचाई गई.

परिजनों ने की प्रेमी की पिटाई

यह भी पढ़ें -ये प्यार का मामला है: 8 महीने में 1670 लड़कियों ने छोड़ा घर

प्रेमी के साथ मारपीट
फिलहाल मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को फुलवारी थाना ले कर आई. जहां घायल प्रेमीने आरोप लगाते हुए बताया कि लड़की ने मुझे फोन कर सूचना दिया कि मेरे परिवार वाले मेरी हत्या करना चाहते हैं. मेरे साथ 4 दिनों से मारपीट कर रहे हैं. उसी के फोन पर में यहां आया और लड़की को बचाने का प्रयास किया. लेकिन परिजन मुझसे भी मारपीट करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details