पटना:गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल.. ऐसे स्लोगन आप सुबह-सुबह जरूर सुनते होंगे और कहीं ना कहीं इसी स्लोगन के जरिए आज पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के कर्मचारी पूरे शहर को साफ रखने की मुहिम में धीरे-धीरे कामयाब हुए हैं. इसको लेकर चारों ओर पटना नगर निगम की सराहना हो रही है. इसी दौरान पटना के कंकड़बाग अंचल के निगम कर्मियों की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो नगर निगम के कर्मियों के द्वारा किए गए सभी सराहनीय कार्यों पर बट्टा लगाती नजर आ रही हैं.
पढ़ें-दरभंगा में शराब की बोतल के साथ फेसबुक लाइव मामला: शराब बेचने के आरोपी को SSP ने दी क्लीन चिट
निगम कर्मियों ने की युवक की पिटाई:दरअसल निगम कर्मचारियों के अवैध वसूली का वीडियो बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया है. युवक चंदन की निगम कर्मचारियों ने जमकर पिटाई कर दी है. मामला कंकड़बाग पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास की है, जहां युवक चंदन का आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारी सड़कों पर लगने वाले ठेले और खोमचे वालों से अवैध वसूली किया करते हैं.
अवैध वसूली का वीडियो बना रहा था युवक: चंदन रविवार को कंकड़बाग अंचल के कुछ निगम कर्मियों के द्वारा किए जा रहे अवैध वसूली की वीडियो बना रहा था. इसी दौरान अवैध वसूली में लगे एक निगम कर्मचारी की नजर वीडियो बना रहे हैं चंदन पर पड़ गई. फिर क्या था मौके पर मौजूद निगम के कर्मचारियों ने चंदन को सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी है. जिसका वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल साइट पर वायरल हो रहा है.