पटनाःबिहार के पटना में युवक की पीट पीटकर हत्या (Youth Murder In Patna) का मामला सामने आया है. घटना जिले के पटना-गया मुख्य सड़क के हनुमाननगर मुहल्ला स्थित एक निजी क्लिनिक के पास की है. रविवार की देर रात कुछ बदमाशों ने 18 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद शव सड़क पर छोड़ फरार हो गए. रविवार की रात गश्त कर रही धनरूआ पुलिस की नजर पड़ी तो शव को उठाकर थाने लेकर आई. पुलिस ने इसकी खबर सोशल मीडिया पर दी, जिसके बाद यह आग की तरह फैल गई. मृतक की पहचान भगवानगंज थाना के खैनीया निवासी दीनानाथ सिंह के पुत्र नीरज राज के रूप में हुई.
यह भी पढ़ेंःBihar Crime: बालू माफियाओं ने महिला खनन अधिकारी को घसीटकर पीटा, पटना पुलिस सिर पर पांव रखकर भागी, VIDEO वायरल
दो थाने के बीच फंसा रहा मामलाः नीरज राज मसौढ़ी के कृष्णानगर मुहल्ले के मुकेश कुमार के मकान में किराये पर अपने पिता व बड़े भाई विकास कुमार के साथ रहता था. इसबीच सोमवार की सुबह परिजन खबर सुनकर धनरूआ थाना पहुंचे, इसके पहले धनरूआ पुलिस घटनास्थल मसौढ़ी थाना क्षेत्र में होने का हवाला दे शव को मसौढ़ी थाना पहुंचा दिया. मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने धनरूआ पुलिस को समझाते रहे कि घटनास्थल धनरूआ थाना क्षेत्र की है. लेकिन धनरूआ पुलिस मानने को तैयार नही थी.अंततः वरीय पुलिस पदाधिकारी को जब इसकी जानकारी हुयी तो उनके निर्देश के बाद धनरूआ पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच भेज पायी.
इस साल इंटर पास किया था नीरजः जानकारी के अनुसार दीनानाथ सिंह पेशे से किसान है. उनकी पत्नी की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. दीनानाथ सिंह का बडा पुत्र विकास मसौढ़ी में ही टेंपो चलाता है जबकि उसका अनुज नीरज पढाई करता था. विकास ने बताया कि"नीरज इंटर की परीक्षा इस साल पास किया है. रविवार की दोपहर साढे तीन बजे रोज की तरह नीरज मसौढ़ी डेरा से घूमने के लिये निकला था. रात नौ बजे तक घर वापस नहीं लौटने पर उसके मोबाइल पर फोन किए लेकिन, रिसिव हुआ. नीरज अक्सर रात में अपने दोस्तों के घर रूक जाया करता था. यह समझ हमलोग रात में सो गये. सोमवार की सुबह उठे तो मुहल्ले के लोगों से उसकी हत्या की जानकारी मिली".
कुछ दिन पहले लड़की से हुआ था विवादः परिजनों ने बताया कि चार वर्ष पूर्व नीरज का कोचिंग जाने के दौरान कोचिंग की ही किसी लडकी से विवाद हुआ था. उस वक्त मामला मारपीट तक पहुंच गया था. हालांकि बाद में मामला शांत हो गया था. परिजन को शक हैं कि नीरज की हत्या इसी को लेकर हुई है. हालांकि पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ नही बोल रही है. पुलिस आवेदन का इंतजार कर रही है.
कथित दोस्त पर हत्या की आशंकाःपिता दीनानाथ सिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर नीरज का दोस्त सोनु कुमार आया था. उसने अपना नंबर देते हुये आग्रह किया था कि नीरज आ जाये तो नंबर देते हुए बात कर लेने को कहिएगा. सोमवार को जब पुलिस के समक्ष उस नंबर पर कॉल किया तो नंबर तमिलनाडु का निकला. परिजनों की आशंका कथित सोनु नाम के लड़के पर भी है. थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि "नीरज की हत्या कही अन्यत्र कर शव को यहां लाकर फेक दिया है. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."