मसौढ़ी:बिहार के मसौढ़ी मेंबकाया राशि वसूलने गए अधेड़ की पीट-पीटकर हत्याकर दी (Youth Beaten To Death In Masaurhi) गई है. मामला मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ थाना क्षेत्र के लालसा चक गांव की है. जहां शुक्रवार की रात बदमाशों ने गांव के ही एक 43 वर्षीय अधेड़ सिकंदर प्रसाद की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को गांव के ही कुएं में फेंक दिया. सुबह में शौच करने गए ग्रामीणों ने शव को कुएं में देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को कुएं से बाहर निकाला और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों के साथ-साथ धनरुआ पुलिस को भी दी. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान गांव के ही सिकंदर प्रसाद के रूप में हुई है.जो की लालसा चक गांव के ही रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में ऑनर किलिंग, पहले करायी शादी फिर लड़के को पीट पीटकर मार डाला
कुएं से बाहर निकाला गया शव:मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की शाम सिकंदर प्रसाद मियांचक गांव से बकाए राशि की वसूली करने की बात कह कर घर से निकले थे. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को उनकी चिंता हुई और वह उसकी खोजबीन में जुट गए. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उनका कोई अता पता नहीं चला तो परिजनों ने किसी आशंका की बात धनरुआ पुलिस को बताई. शनिवार की सुबह में ही ग्रामीणों द्वारा सिकंदर प्रसाद की लाश कुएं में देखी गई. जिसके बाद सिकंदर प्रशाद के परिजनों को बुलाकर शव को कुएं से बाहर निकाला गया.