पटना:बिहार में अपराधअपने चरम पर है. लगातार हत्या और लूट जैसी घटनाएं (Crime In Patna) सामने आ रही हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन भी सख्त कार्रवाई करने में जुटी है. इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे रानीतालाब थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रिवाल्वर और जिंदा कारतूस (Youth Arrested With Weapons In Patna) के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें:सीमांचल का कुख्यात सुशील मोची समेत 3 गिरफ्तार, लूट के 6 लाख रुपये और जेवरात बरामद
दरअसल रानीतालाब पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बरदा गांव में अपराध की योजना बना रहे दो युवक देखे गए हैं. जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर छापेमारी के लिए गांव पहुंची. जहां मौके से दो युवक को गिरफ्तार किया गया. जांच के क्रम में युवक के पास से एक रिवाल्वर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. साथ ही एक बाइक भी पुलिस ने मौके से जब्त किया. बताया जाता है कि गिरफ्तार दोनों युवक पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र सीतामणिपुर मौला के रहने वाले हिमांशु कुमार और रितिक कुमार हैं.