राजकुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष, दीघा पटनाःबिहार के पटना में फायरिंग (Firing In Patna) करना युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया. मामला जिले के दीघा थाना क्षेत्र का है. एक युवक अपने पिता की रिहाई में लगे रुपए को वसूलने के लिए हथियार लहरा रहा था और फायरिंग भी की थी ताकि लोग दहशत में आकर रुपए दें. इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक की पहचान विक्की कुमार के रूप में हुई है, जिसकी गिरफ्तारी दीघा थाना क्षेत्र के दीघा आशियाना रोड स्थित संत जेवियर्स कॉलेज के मैदान से हुई.
यह भी पढ़ेंःKaimur News : बारात में हर्ष फायरिंग.. युवक की मौत, परिजनों का आरोप- 'जानबूझकर मारी गोली'
दहशत फैलाने के लिए की फायरिंगः पुलिस ने बताया कि युवक अपराधी प्रवृति का है. अन्य लोगों के साथ मिलकर दहशत फैलाने के इरादे से मोहल्ले में फायरिंग कर रहा था. जिसकी सूचना दीघा थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार पाण्डेय को मिली. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को दबोचा लिया. हालांकि उसके साथी छोटू कुमार और अन्य दो युवक अंधेरा और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पिता शराब मामले में गया था जेलः दीघा थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पिता छोटू राय को पूर्व में शराब के कारोबार में पकड़कर जेल भेजा गया था. उस धंधे में हुए नुकसान और जेल से छुड़ाने में उनके बेटे विक्की कुमार के द्वारा रुपये खर्च किये थे. इसी कारण दहशत फैलाने के उद्देश्य और खर्च की भरपाई के लिए शनिवार को सहयोगियों के साथ मिलकर फायरिंग कर रहा था. सूचना के आधार पर पुलिस ने धर दबोचा. अन्य दो सहयोगी भागने में कामयाब हो गए.
"पिता की रिहाई में जो रुपए खर्च हुए थे, उसकी वसूली को लेकर फायरिंग कर रहा था. सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. विक्की कुमार के पास से 7.65 एमएम का दो फायर खोखा, एक 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस, तीन टच स्क्रीन मोबाइल और एक बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. विक्की कुमार के बारे में और जानकारी प्राप्त की जा रही है, जो जानकारी निकलकर सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-राजकुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष, दीघा