बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में अपराध की योजना बना रहा युवक हथियार के साथ गिरफ्तार - An accused arrested for planning a crime in Patna

पुलिस गस्ती के दौरान आलमगंज पुरानी चौकी के पास संदिग्ध अवस्था मे खड़े दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी की. जिसमें सिक्सर समेत एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई. वहीं दूसरा व्यक्ति घटनास्थल से भागने में सफल हो गया.

पटना
पटना

By

Published : Jun 13, 2020, 11:10 PM IST

पटना:जिले केआलमगंज थाना के पुरानी आलमगंज चौकी के पास अपराध की योजना बनाते दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जानकारी के अनुसार घटना में एक आरोपी बड़े ही आसानी से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं, सिक्सर सहित एक युवक को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तारी करने में सफल पाई है.

राजधानी पटना में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर पटना सिटी के आलमगंज थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां, पुलिस गस्ती के दौरान आलमगंज पुरानी चौकी के पास संदिग्ध अवस्था मे खड़े दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी की. जिसमें सिक्सर समेत एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई. वहीं दूसरा व्यक्ति घटनास्थल से भागने में सफल हो गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बाइक चोरों की भी हुई गिरफ्तारी
फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में जुट गई है. वहीं, दूसरी ओर आलमगंज क्षेत्र के दादरमंडी इलाके से बीते दिन चोरी हुई एक अपाची बाइक घटना में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक समेत दो चोरों की गिरफ्तारी की है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details