पटना: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू होने के बावजूद भी शराब का कारोबार बड़ी आसानी से फल-फूल रहा है. ताजा मामला आर ब्लॉक चौराहे का है. यहां से ट्रैफिक पुलिस ने शराब के साथ एक युवक को पकड़ा है.
पटना: देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार - liquor ban in bihar
आर ब्लॉक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. युवक पुलिस को देखकर भाग रहा था.
शराब के साथ युवक गिरफ्तार
दरअसल, आर ब्लॉक चौराहे पर तैनात ट्रैफिक हवलदार मदन गिरीस ड्यूटी में लगे हुए थे. इसी दौरान उनकी नजर एक युवक पर पड़ी जो झोला लेकर जा रहा था. पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा. इस पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया.
देसी शराब बरामद
युवक के पास से दर्जनों लीटर देसी शराब बरामद हुई है. ट्रैफिक पुलिस ने इसकी जानकारी कोतवाली थाने को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर कोतवाली थाने की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.