पटनाःबिहार की राजधानी पटना में ब्राउन शुगर की खेप लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र में पकड़ी जा रही है. इसी कड़ी में पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र (Kankarbagh Police Station) के शालीमार स्वीट्स के पीछे से अतुल नाम के एक युवक को गिरफ्तार (Youth Arrested with Brown Sugar In Patna) किया गया. जिसके पास से पुलिस ने 11 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया.
ये भी पढ़ेंःपटना में ब्राउन शुगर के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, पुलिस पर लगाया 20 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप
दरअसल कंकड़बाग थानेदार को गुप्त सूचना मिली थी कि शालीमार स्वीट्स के पीछे रहने वाला एक युवक ब्राउन शुगर बेचने का काम करता है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने शालीमार स्वीट्स के पीछे रहने वाले अतुल को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कुल 11 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद की गई.
ये भी पढ़ेंःपटना में नशे की हालत में युवक गिरफ्तार, जेब से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद
कंकड़बाग थाने से जेल जाने के क्रम में जब मीडियाकर्मियों ने गिरफ्तार अतुल से यह जानकारी ली कि आखिरकार वह कब से इस धंधे से जुड़ा है, तो गिरफ्तार अतुल ने कई सनसनीखेज खुलासे किए. अतुल ने बताया कि साकेत नाम के एक शख्स के द्वारा उससे 7 हजार रुपये हर हफ्ता लिया जाता था. साकेत इस पैसे को कंकड़बाग थाने के कुछ पुलिसकर्मियों के पास पहुंचाया करता था.
इसे भी पढ़ें :पटना में ब्राउन शुगर के साथ 2 युवक तो शराब के साथ 1 महिला गिरफ्तार
अतुल ने बताया कि उसने इन्हीं लोगों के शह पर 25 दिन पहले ही उसने इस धंधे को शुरू किया था. जब उसने साकेत को पैसा देने से मना किया, तो कंकड़बाग थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वो आरा शहर के गांगी इलाके से ब्राउन शुगर लाकर बेचता था. इस धंधे में और कौन-कौन लोग जुड़े हैं, इस बात की उसको जानकारी नहीं है. लेकिन कहीं ना कहीं उसके दिए गए बयान से यह बात सामने आई है कि पुलिस भी नशे के कारोबार में बदमाशों का साथ देने में लगी है.
वहीं, दूसरी तरफ कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित पाटलिपुत्र स्टेडियम के पीछे से दो युवकों को मोबाइल छीनते हुए गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों का नाम अमित और आर्यन है. दोनों युवक हाई स्पीड बाइक से राह चलते लोगों के मोबाइल छीनने का काम किया करते थे. फिलहाल गिरफ्तार मोबाइल स्नैचर्स के पास से छीने गए एक मोबाइल और एक हाई स्पीड बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. गिरफ्तार युवकों से पुलिस उनके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ कर रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP