बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में शराब की खेप के साथ युवक रंगे हाथ गिरफ्तार - पटना पुलिस

पटना पुलिस ने रेलवे हंटर रोड पर छापेमारी के दौरान खाली पड़ी जमीन पर खड़े ई रिक्शा की पिछली डिग्गी में से शराब की खेप बरामद की. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया.

शराब के साथ युवक गिरफ्तार
शराब के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 1, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:39 PM IST

पटना: कानून व्यवस्था पर सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद पटना पुलिस अब एक्टिव नजर आ रही है. इसी कड़ी में पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरी लोहानीपुर के रेलवे हंटर रोड की खाली जमीन पर खड़े अनजान ई रिक्शा की पिछली डिग्गी में से विदेशी शराब की कई बोतलें बरामद की. पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.

शराब के साथ युवक गिरफ्तार

शराब के साथ युवक गिरफ्तार
दरअसल, कदमकुआं थाना क्षेत्र के रेलवे हंटर रोड में शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है. इसकी जानकारी कदमकुआं एएसआई राकेश कुमार को मिली. जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर रेलवे हंटर रोड में छापेमारी की. जहां एक खाली पड़ी जमीन पर खड़े ई रिक्शा की पिछली डिग्गी में शराब की खेप रखता एक युवक दिखाई पड़ा. मौके पर मौजूद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

शराब तस्करी धड़ल्ले से जारी
वहीं, मौके से गिरफ्तार शराब तस्कर कल्लू ने बताया कि पिछले 15 दिनों से वो इस अवैध शराब के धंधे में संलिप्त था. इस दौरान वो स्थानीय शराब तस्कर से शराब के पेटी लेकर ही अपने इलाके मे बेचा करता था. अब सवाल ये खड़ा होता है कि हाल के दिनों में कदमकुआं थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं को जेल भेजा गया था. बावजूद इसके थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details