पटना: बिहटा में एक युवक को स्मैक के साथ उसके ही गांव के लोगों ने पकड़ लिया. जिसकी सूचना बिहटा पुलिस को गांव के लोगों ने दिया. नौबतपुर थाना क्षेत्र के सोहरा गांव निवासी अविनाश सिंह को उसी गांव के रणधीर कुमार ने बिहटा चौराहा पर 23 पुड़िया स्मैक और बाइक के साथ धर दबोचा.
गांव में बेचता था स्मैक
बिहटा पुलिस ने तत्काल खगौल मार्ग पर पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि सोहरा गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह अपने ही गांव के अनिल सिंह के पुत्र अविनाश सिंह, जो गांव में स्मैक बेचता था. जिसमें पिता भी शामिल थे.
जान से मारने की धमकी
रणधीर सिंह ने उसे कई बार ऐसा करने से मना किया. जिसपर अविनाश उसके साथ गाली-गलौज कर उसे मारने की धमकी देता था. इसी से परेशान रणधीर उसके पीछे पड़ गया. जब वो आरा से स्मैक लेकर लौट रहा था तो, उसे बिहटा चौराहे पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस मामले में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि स्मैक बेचने वाले युवक के गांव के रणधीर कुमार थाने में आवेदन दी गई थी कि उसे गांव के ही अविनाश सिंह के तरफ से धमकी दी जा रही है.
स्मैक के साथ गिरफ्तार
साथ ही अविनाश सिंह पिछले कई महीनों से अवैध तरीके से स्मैक बेचने का काम कर रहा है. मना करने को लेकर रणधीर कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं पुलिस ने युवक को 23 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मादक पदार्थ रखने के जुर्म में मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है.