पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) हुए 6 साल से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन बिहार में अभी भी शराबी खुलेआम शराब के नशे में सड़कों पर घूमते हुए नजर आते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले हीं बिहार में शराब बंदी कानून को लेकर अपनी पीठ-थपथपा रहे हो. लेकिन शराब बंदी का ज्यादा असर जमीन पर दिखता हुआ नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे बिक्रम प्रखंड (Youth arrested for drunkenness in bikram) का है. जहां एक शराबी खुले आम पुलिस की गाड़ी के सामने से गुजर जाता है, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है. पुलिस का ये हाल तब है. जब हाल ही में मुख्यमंत्री ने शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करवाने वाले पुलिस को सम्मानित किया था.
ये भी पढ़ें-'ताड़ी नेचुरल जूस है, प्रतिबंध लगाना ठीक नहीं' जीतन राम मांझी ने फिर से दोहराया
पटना में शराबी का वीडियो वायरल:सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक शराबी ट्रैक्टर पर चढ़कर ट्रैक्टर चालक को परेशान कर रहा है. उसके बाद शराबी लड़खड़ाते कदमों से चल रहा है. इस दौरान शराबी के सामने से एक पुलिस की गाड़ी भी गुजरती है. लेकिन लापरवाह पुलिस शराबी को देखें बिना ही निकल जाती है. ये घटना पटना से सटे बिक्रम बिहटा मुख्य पथ एसएच-2 का है.