बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नीतीश कुमार के CM बनने पर युवाओं और महिलाओं में उत्साह, कहा- बिहार में हुआ विकास - पटना में शपथ समारोह

नीतीश कुमार के 7वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर युवाओं और महिलाओं में काफी उत्साह है. राजभवन के बाहर कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.

patna
महिलाओं में उत्साह

By

Published : Nov 16, 2020, 9:09 PM IST

पटना:बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन चुकी है. नीतीश कुमार ने बिहार के 7वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. राजभवन के बाहर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. खासकर युवाओं और महिलाओं ने हाथ में नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर उन्हें लड्डू खिलाया.

नीतीश कुमार ने ली शपथ
लोगों ने जमकर नीतीश कुमार के समर्थन में नारेबाजी भी की. वहीं रोहतास से आयी महिला ने नीतीश कुमार के किए गए कार्यों को गाने के माध्यम से गाकर बताया. कुछ महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शपथ ली है. उन्हें दिल से धन्यवाद देते हैं.

बिहार में हुआ विकास
महिलाओं ने कहा कि बिहार में विकास तो हुआ है. लेकिन अभी और विकास की जरूरत है. इसलिए नीतीश कुमार का रहना बेहद जरूरी था और अब जो विकास बाकी रह गया है. वह पूरा होगा. सारी महिलाएं यही चाहती हैं कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे और अगली बार चुनाव में भी उनको ही हम समर्थन देंगे और मुख्यमंत्री बनाएंगे.

युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबका साथ सबका विकास करते हैं. फिर से मुख्यमंत्री बने हैं और सभी का विकास करेंगे. खासकर छात्रों और युवाओं का विकास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details