पटना:बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन चुकी है. नीतीश कुमार ने बिहार के 7वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. राजभवन के बाहर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. खासकर युवाओं और महिलाओं ने हाथ में नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर उन्हें लड्डू खिलाया.
नीतीश कुमार ने ली शपथ
लोगों ने जमकर नीतीश कुमार के समर्थन में नारेबाजी भी की. वहीं रोहतास से आयी महिला ने नीतीश कुमार के किए गए कार्यों को गाने के माध्यम से गाकर बताया. कुछ महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शपथ ली है. उन्हें दिल से धन्यवाद देते हैं.