ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है पटना:राजधानी पटना में सोशल मीडिया पर एक वीडियोबड़ी तेजी के साथ वायरल हो (Youth And Girl Fight On Middle Of Road In Patna) रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है की कुछ युवक मिलकर एक युवती और उसके साथ मौजूद एक युवक के बीच सड़क पर पिटाई कर रहे हैं. दिनदहाड़े कुछ लोगों के द्वारा एक व्यक्ति और एक युवक की पिटाई को देखकर लोगों की भीड़ तो जरूर जुट गई पर इस भीड़ में मौजूद किसी ने भी पीट रही युवती और युवक को बचाने की जहमत नहीं उठाई.
ये भी पढ़ें-बेतिया: घर में घुसकर चाकू के बल पर छेड़खानी, विरोध करने पर मारपीट
बीच सड़क पर युवक युवती की पिटाई :वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि मौके पर मौजूद पटना पुलिस के ट्रैफिक सिपाही इन युवकों को रोकने का प्रयास तो जरूर कर रहे हैं. बीच सड़क पर एक युवती और एक युवक को पीट रहे कुछ युवक मौके पर मौजूद ट्रैफिककर्मी की बात अनसुना कर बीच सड़क पर ही युवती और युवक की जमकर धुनाई करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की छानबीन जब ईटीवी भारत ने शुरू की तो यह वीडियो पटना के आर ब्लॉक पुल का निकला.
दिन दहाड़े युवती की पिटाई :वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक युवती और एक युवक को सफेद रंग की शर्ट पहने एक युवक ने पुल पर रोका और युवती के स्कूटी में मौजूद बैग को निकाला. वीडियो में दिख रही युवती के स्कूटी से बैग निकाले जाने का विरोध किए जाने पर मौके पर मौजूद सफेद रंग की शर्ट पहने उस युवक ने युवती के साथ हाथापाई शुरू कर दी. इसी दौरान बीच सड़क पर मौजूद लोग इस नजारे को देख आसपास जमा हो गए. लोगों ने पुलिस बुलाने की गुहार लगाई हालांकि इसी दौरान आर ब्लॉक पुल के ऊपर मौजूद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची.
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल :वर्दी में ट्रैफिक पुलिस को देख मौके पर मौजूद युवती चिल्लाने लगी और उसने पुलिस को यह जानकारी दी की यह युवक उसके परिवार का कोई सदस्य नहीं है. इसके बावजूद उस युवक ने उस युवती का हाथ जबरजस्ती के बीच सड़क पर पकड़े रखा और मौके पर मौजूद युवक-युवती के परिजनों के आने की बातें कह रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार और युवक वहां पहुंचता है और उसके बाद मौके पर मौजूद दोनों युवक युवती और उस युवती के साथ मौजूद एक युवक की बीच सड़क पर ही सरेराह पिटाई करने लगे.
बीच सड़क पर पिटाई :मारपीट में युवती का सिर फट गया हालांकि मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस और सड़क से गुजर रहे लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह युवक और युवती को इन दोनों युवकों से पीटने से बचाया. वहीं इस वायरल वीडियो में साफतौर से दिख रहा है की मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस से वहां के लोग सवाल कर रहे हैं की घंटों से ये सब हो रहा है लेकिन पुलिस अभी तक नहीं पहुंची. इस बात को सुनकर वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस कहती है कि पुलिस को सूचना दे दी गई है. पुलिस नहीं आ रही है तो हमलोग क्या करें.