बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: भगवान गणेश-लक्ष्मी से क्या मांगते हैं युवा, जानिए राय? - patna diwali

युवाओं ने बताया कि वह वह भगवान से चाहते हैं कि देश में सबका भला हो. उनका कहना है कि वह भगवान लक्ष्मी से प्रार्थना करेंगे कि बच्चे शिक्षित हो. जिससे देश का विकास हो सके. उन्होंने पूरे देश में सुख,समृद्धि और वृद्धि की कामना की.

युवा

By

Published : Oct 27, 2019, 11:14 PM IST

पटना: रोशनी के पर्व दीपावली को लेकर पूरे देश में धूम मची है. दीपावली के दिन भगवान गणेश और महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है. इस बीच पटना के युवाओं ने ईटीवी भारत को बताया कि वो भगवान से क्या मांगते हैं.

इस संबंध में युवाओं ने बताया कि वह वह भगवान से चाहते हैं कि देश में सबका भला हो. उनका कहना है कि वह भगवान लक्ष्मी से प्रार्थना करेंगे कि बच्चे शिक्षित हो. जिससे देश का विकास हो सके. उन्होंने पूरे देश में सुख समृद्धि और वृद्धि की कामना की.

गरीबों के लिए छात्रों ने मांगी दुआ
वहीं, छात्रा ने बताया कि वह भगवान लक्ष्मी से गरीबों के लिए प्रार्थना करती हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी गरीब लोग हैं. पहले भगवान लक्ष्मी उनकी गरीबी मिटाए. उन्होंने कहा कि ज्यादा नहीं तो खाने-पीने के लिए भगवान धन दे. वहीं, दूसरी छात्रा ने कहा कि भगवान लक्ष्मी धन का प्रतीक हैं. इसलिए सबको धन की प्राप्ती हो. उन्होंने कहा कि अगर सभी धनवान हो जाएंगे तो देश की अपने आप तरक्की हो जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

क्या है छात्रों की मांग?
इस संबंध में छात्रों ने कहा कि अगर उन्हें भगवान गणेश और लक्ष्मी मिलते हैं तो वह यही मांगेंगे की वह जो डिग्री ले रहे हैं, वह सफलता से हासिल कर पाए. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें भगवान गणेश और लक्ष्मी मिलते हैं तो वह यही मांगेंगे कि उनका भविष्य संवरे और उन्हें किसी चीज की कोई कमी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details