बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में छोटे भाई ने बड़े भाई का गला रेता, हालत गंभीर - पटना की खबर

पुलिस में शिकायत किये जाने से नाराज छोटे भाई ने बड़े भाई का गला रेत दिया. पीड़ित ने पारिवारिक विवाद में बार-बार सताए जाने की शिकायत पुलिस में की थी. छोटा भाई हर्षित पुलिस के पास शिकायत करने से नाराज था. पढ़ें पूरी खबर....

विवाद
विवाद

By

Published : Oct 29, 2021, 6:35 PM IST

पटनाः राजधानी के राजीव नगर (Rajiv Nagar) इलाके में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई का गला रेत दिया. घटना के बाद बड़े भाई को गंभीर हालत में निजी अस्पताल (private hospital) में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःचुनावी रंजिश में अपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी को मारी गोली, गंभीर अवस्था में PMCH रेफर

राजीव नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले रोहित चौबे का अपने छोटे भाई हर्षित चौबे से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार की शाम हर्षित ने अपने बड़े भाई रोहित चौबे का धारदार हथियार से हमला कर गला रेत दिया. मिली जानकारी के अनुसार रोहित शादीशुदा हैं और उसका एक बच्चा भी है.

घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायल रोहित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत गंभीर है.

इसे भी पढ़ें-धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या, फिर शव को नदी किनारे फेंका

घटना के बाद हर्षित और रोहित के परिजन राजीव नगर थाना पहुंचे. हालांकि दोनों भाइयों में किसी तरह के पारिवारिक विवाद की जानकारी देने से वो परहेज कर रहे हैं. वहीं पुलिस भी अभी इस मामले में किसी तरह की कोई जानकारी देने से बचती नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details