बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाइक सवार युवती को बाललीला गुरुद्वारे की गाड़ी ने मारी टक्कर, जमकर हंगामा - बाललीला गुरुद्वारा

चौकशिकारपुर आरओबी के पास ड्राइवर ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर जमकर हंगामा किया.

Patna
Patna

By

Published : Jan 28, 2021, 2:10 PM IST

पटना: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र का है. यहां चौकशिकारपुर आरओबी के पास बाललीला गुरुद्वारा की गाड़ी ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चौकशिकारपुर आरओबी के पास अनियंत्रित ड्राइवर ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया.

ये भी पढ़ेःराजद के पोस्टर में गलतियों की भरमार

गाड़ी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से गुरुद्वारा के गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details