पटना: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र का है. यहां चौकशिकारपुर आरओबी के पास बाललीला गुरुद्वारा की गाड़ी ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चौकशिकारपुर आरओबी के पास अनियंत्रित ड्राइवर ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया.