पटना:लॉकडाउन में अपराधी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. आए दिन गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के जमुई बाजार का है. जहां बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने पालीगंज-मसौढ़ी पथ के पास डेकोरेशन कारोबारी सूरज कुमार को गोली मार दी. इस दौरान युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया.
लॉकडाउन में अपराधी सक्रिय, गोली मारकर युवक को किया घायल - लेटेस्ट क्राइम न्यूज
पटना में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी. इस दौरान युवक बुरी तरह से घायल हो गया है. फिलहाल, उसका इलाज जारी है.
बताया जाता है कि बाइक सवार बदमाशों ने सूरज से पालीगंज जाने का रास्ता पूछा और मौका मिलते ही उसे गोली मार दी. लोगों के मुताबिक अपराधी सूरज की हत्या की फिराक में आए थे. लेकिन डेकोरेशन कारोबारी की इस घटना में बाल-बाल जान बच गई. वहीं, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
छापेमारी में जुटी पुलिस
इस घटना की जांच पुलिस बारीकी से कर रही है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस घटनास्थल पर जाकर लोगों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि घायल सूरज ने दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.