बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ब्राउन शुगर के लेनदेन को लेकर युवक पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में इलाज जारी - पीएमसीएच में भर्ती

पटना में ब्राउन शुगर के लेनदेन को लेकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल रॉकी को पटना के पीएमसीएच में भर्ती करवाया. जहां देर शाम तक उसका इलाज जारी रहा.

ब्राउन शुगर के खातिर चाकूबाजी
ब्राउन शुगर के खातिर चाकूबाजी

By

Published : May 14, 2020, 10:31 AM IST

पटना:राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में ड्रग्स के कारोबार में रॉकी नाम के युवक को कुछ युवकों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिससे रॉकी के पेट में गंभीर चोटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक रॉकी ब्राउन शुगर के कारोबार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

ब्राउन शुगर के लेनदेन में चाकूबाजी
बता दें कि चांदमारी रोड के रोड नंबर-3 स्थित रॉकी के घर पर 4 की संख्या में युवक उसे बुलाने आए. कुछ देर बाद रॉकी निकलकर बाहर गया और उसके बाद ब्राउन शुगर की लेनदेन के लिए पहुंचे युवकों की रॉकी से बहस शुरू हो गई. इसके बाद मौके पर मौजूद युवकों ने रॉकी के घर से महज चंद कदम की दूरी पर उसे चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल रॉकी को पटना के पीएमसीएच में भर्ती करवाया. जहां देर शाम तक उसका इलाज जारी रहा. वहीं, इस घटना के बाबत घरवालों ने पटना के कंकड़बाग थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया. कंकड़बाग थाने की पुलिस इस पूरे मामले के अनुसंधान में देर रात तक जुटी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details