बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: आपसी विवाद में दो गुटों में भिड़ंत, गोली लगने से एक युवक की मौत - दो गुटों में जमकर मारपीट

राजधानी के चौक थाना क्षेत्र के मथनी तल इलाके में रविवार को दिन-दहाड़े दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक गुट ने दूसरे गुट के एक युवक को गोली मार दी. तो वहीं दूसरे गुट ने पहले गुट पर चाकू से वार कर दिया.

मारपीट में एक युवक की गई जान

By

Published : Oct 13, 2019, 7:10 PM IST

पटना:राजधानी में दो गुटो में आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों गुटों की तरफ से गोली और चाकू चलाए गए. मारपीट में एक युवक को गोली लग गई. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कम मच गया. मारपीट में घायल एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दो गुटों में जमकर मारपीट
राजधानी के चौक थाना क्षेत्र के मथनी तल इलाके में रविवार दिन-दहाड़े दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक गुट ने दूसरे गुट के एक युवक को गोली मार दी. तो वहीं दूसरे गुट ने पहले गुट पर चाकू से वार कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिये नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है.

आपसी विवाद में दो गुटों में हुई जमकर मारपीट

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
बता दें कि मृतक का नाम कल्लू है और घायल युवक का नाम सिद्धार्थ है. पुलिस के मुताबिक आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई है. जिसमें एक युवक को गोली तो दूसरे युवक को चाकू लगी है. गोली लगने वाले युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि चाकू लगने वाला युवक गंभीर रूप से घायल है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details