पटनाःबिहार के पटनासिटी में आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्तिथ जेजस आवास के पास अपराधियों ने राजा महतो नाम के एक युवक को गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, अचानक गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में हड़कम मच गया. उसके बाद आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःपटना: आलमगंज थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय सिटी कोर्ट के पास चली गोली, सड़क पर मची भगदड़
मौत के बाद परिजनों में कोहरामः घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटनासिटी के गायघाट स्तिथ गंगा किनारे जेजस आवास के पास दो युवक चाय पी रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाश वहां पहुंचे और चाय पी रहे एक युवक को गोली मार दी. उसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए. गोली लगने से युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई. वहीं अस्पताल में युवक की मौत को बाद वहां मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः मृत युवक की पहचान गुड़ की मंडी स्तिथ अरफाबाद कॉलोनी निवासी राजा महतो के रूप में हुई है. फिलहाल युवक को पोस्टमॉर्टम के लिये एनएमसी भेज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, दारोगा राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि दो युवक चाय दुकान में चाय पी रहे थे, तभी अपराधियों ने उनमे से एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.
"युवक राजा की हत्या क्यों और किसने की इसकी जांच पुलिस कर रही है. युवक गुड़ की मंडी स्तिथ अरफाबाद कॉलोनी का रहने वाला है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा"- राजेन्द्र प्रसाद, दारोगा