पटना: राजधानी पटना में मूर्ति विसर्जनके लिए जा रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या(Shot Dead In Patna) कर दी गई. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है. वहीं, मृत युवक की पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकवगंज निवासी विक्की चौधरी (23 वर्षीय) के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें:शराब पीने से रोकने पर हलवाई की गोली मारकर हत्या, श्राद्ध कर्म के लिए तैयार कर रहा था खाना
मामला चौक थाना क्षेत्र (Chowk Police Station) के जनता होटल के पास का है. बताया जा रहा है कि मालसलामी थाना क्षेत्र रिकाबगंज का रहने वाला युवक विक्की चौधरी मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहा था. तभी जनता होटल के पास किसी ने विक्की के कनपटी पर गोली मार दी. घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद विक्की को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.