पटनाः जिले में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला दानापुर के मैनपुरा का है. जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
पटनाः युवक की गोली मारकर हत्या, 24 घंटे में दूसरी घटना - बीबीगंज
मृतक की पहचान मैनपुरा निवासी विकास कुमार के रूप में की गई है. जो एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर का काम करता था. अपराधियों ने युवक के सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दी.
सिर में मारी गोली
मृतक की पहचान मैनपुरा निवासी विकास कुमार के रूप में की गई है. जो एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर का काम करता था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक अपने बाइक पर बैठा हुआ था. तभी अपराधियों ने आकर उसके सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. गौरतलब है कि एक दिन पहले भी दानापुर थाना क्षेत्र के बीबीगंज ताड़ी गोदाम में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी थी.