बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बेखौफ अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को गोलियों से भूना - police at work

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है. राजधानी के पॉश इलाके में अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है.

young-man-shot-dead-in-patna-1-1

By

Published : May 27, 2019, 8:27 AM IST

Updated : May 27, 2019, 12:40 PM IST

पटना:राजधानी में उस समय हड़कंप मच गया, जब मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

मामला राजधानी के पॉश इलाके बुद्धा कॉलोनी के किदवई पुरी की है. यहां मॉर्निंग वॉक पर निकले रवि राय नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मंदिरी निवासी रवि सुबह-सुबह किदवई पुरी पार्क के समीप टहल रहा था कि तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने रवि पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. युवक के सिर और सीने में गोली लगी है. गोली लगते ही रवि वहीं गिरकर तड़पने लगा.

मौके पर पहुंची पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों ने इस वारदात की सूचना थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रवि को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आपको बताते चलें कि रवि राय पर भी कई मामले दर्ज हैं. पूर्व में भी रवि राय का आपराधिक इतिहास रहा है. कहीं ना कहीं आपसी रंजिश के कारण इस हत्याकांड को अंजाम देने की बातें भी सामने आ रही है. वहीं, पुलिस मामले का अनुसंधान कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

Last Updated : May 27, 2019, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details