पटना:राजधानी पटना में अपराधका ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. दिनों पर दिन अपराधी का हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आये दिन अपराधी हत्या, लूट रंगदारी गोलीबारी जैसे घटनाएं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव का है. जहां लोदीपुर गांव में ननिहाल आए एक युवक की अज्ञात बाइक सवार अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी.
पटना में युवक की गोली मारकर हत्या:मृतक की पहचान पटना के गौरीचक थानाक्षेत्र के चिपुरा गांव निवासी सुरेंद्र ठाकुर का पुत्र ललन ठाकुर 35 वर्ष के रूप में की जा रही है. हालांकि मृतक युवक के पिता के फर्द बयान पर मनेर थाना में प्राथमिक दर्ज की गई है. जहां मृतक के पिता के बयान पर बताया गया कि जब मृतक नानी घर आए तब गाड़ी लगाने को लेकर लोदीपुर गांव में किसी से कहा सुनी और विवाद हुआ था.
घर के पास मारी गोली:उन्होंने बताया कि ललन ठाकुर बाइक लगा अपने घर के दरवाजा पर खड़ा था. जहां बाइक सवार एक अज्ञात अपराधी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. मनेर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है और फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पुलिस छापेमारी कर रही है.
ननिहाल में गाड़ी को लेकर हुआ था विवाद: हालांकि सूत्रों के अनुसार मृतक युवक कुछ साल पहले ही प्रेम विवाह किया था. हालांकि हत्या के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रथम दृष्टि आपसी विवाद और गाड़ी लगाने का ही सामने आ रहा है. हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.