पटना:राजधानी के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चितकोहरा पुल के पास शुक्रवार शाम को एक युवक पुलिस को देख ट्रॉली बैग फेंककर भागने लगा. जवानों ने युवक का पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. जवानों ने बैग खोलकर देखा तो उसमें शराब के बोतल रखे थे. युवक शराब की होम डिलीवरी करने आया था.
पुलिस को देख शराब फेंक भागा युवक, बैग में भरकर आया था होम डिलीवरी करने - चितकोहरा पुल
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आदमी शराब की होम डिलीवरी करने आया है. जवानों ने हरे रंग के ट्रॉली बैग लिए युवक को रोका तो वह स्लम बस्ती की ओर बैग फेंककर भाग निकला. युवक की पहचान कर ली गई है.
शराब भरे बैग को ले जाते पुलिस के जवान.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक आदमी ट्रॉली बैग में शराब भरकर होम डिलीवरी करने आया है. इसके बाद मौके पर पुलिस के जवान पहुंचे. जवानों ने ट्रॉली बैग लेकर जा रहे युवक को रोका. पुलिस को करीब आता देख युवक ने स्लम बस्ती की ओर शराब से भरे बैग को फेंक दिया और दौड़कर भाग निकला.
पुलिस ने युवक को पकड़ने के लिए आसपास के इलाके में गश्त बढ़ा दी है. पुलिस को चकमा देकर भागे युवक की पहचान कर ली गई है.