पटना: सरकारी मदद की आस को देखते हुए अब गांव-गांव में युवाओं की टीम खुद अपने गांव को बचाने के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में पुनपुन प्रखंड के बेहरावां पंचायत में इन दिनों युवाओं की टीम गांव-गांव जाकर डोर-टू-डोर सैनिटाइजेशनका काम कर रहे हैं, तो कहीं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:सिवान: प्रशासन से निराश होकर लोगों ने खुद किया अपने वार्ड को सैनिटाइज
मास्क का वितरण
बता दें कि इन दिनों युवा कोरोना के प्रभाव से बचने के लिए अपनी और गांव की सुरक्षा करने में खुद ही जुटे हुए हैं. युवा गांव को सैनिटाइज करने के साथ-साथ गरीबों के बीच मास्क का वितरण भी कर रहे हैं. जिससे लोग मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले और कोरोना को फैलने से रोकें.
ये भी पढ़ें:बेतियाः पूर्व मुखिया ने पंचायत को कराया सैनिटाइज, लोगों से घरों में रहने अपील
आपसी सहयोग से कर रहे कार्य
ये युवा किसी की मदद लेकर नहीं बल्कि अपने आपसी सहयोग से सामाजिक कार्य में जुटे हुए हैं. युवाओं की माने तो- ‘गांव को बचाना है, हम सभी ने ठाना है’ का लक्ष्य लेकर कार्य में जुटे हुए हैं. इसलिए गांव-गांव में प्रत्येक दिन घूम-घूमकर सैनिटाइज कर रहे हैं.