पटना: राजधानी में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. आए दिन अपराधी प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामला पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र अंतर्गत नौढाल चौराहा मजार के पास का है, जहां अपराधियों ने एक युवक की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी.
राजधानी में बेखौफ अपराधियों का तांडव, युवक की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या - बेखौफ अपराधियों का तांडव
हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इस मामले पर फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन चल रही है.
इलाके में फैली सनसनी
हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों का हुजूम घटनास्थल पर जुट गया. मृतक की पहचान 17 वर्षीय सागर कुमार के रूप में हुई. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है, मौके पर पुलिस कैंप कर रही है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद खाजेकलां थाना प्रभारी सनोवर खान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इस मामले पर फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन चल रही है. पूछताछ के लिए शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है. जांच पूरी होने के बाद अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.