पटना: जिले के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के मौसिमपुर पंचायत स्थित सफीपुर इलाके में भू-माफियाओं ने भूमि विवाद में 35 वर्षीय मोहमद शकील को वाहन से कुचलकर हत्या कर दिया. गौतलब है कि अपराधी अपने आप को पुलिस बता रहे थे.
जमीन को लेकर हत्या
भू-माफियों ने किसी बात को पूछने के बहाने शकील को घर से बुलाया. जिसके बाद कुछ दूर ले जाकर वाहन से कुचल दिया. जहां युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक को वाहन से कुचलता देख परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से एक अपराधी को पकड़ लिया गया. स्थानीय लोगों ने अपराधी की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:PMCH होगा वर्ल्ड क्लास, आज CM नीतीश करेंगे नए भवन का शिलान्यास
जांच में जुटी पुलिस
घटना में आरोपी की पहचान बख्तियारपुर निवासी विवेक सिंह के रूप में की गई है. यह किसी पुलिस पदाधिकारी का गाड़ी चलाता है. बताया जा रहा है कि पटना बख्तियारपुर फोरलेन के पास 28 कट्ठा जमीन शकील की बहन का है. उसी जमीन को लेकर भू-माफियाओं ने शकील को वाहन से कुचलकर हत्या कर दिया. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
मोहमद शकील की हत्या मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. शेष सभी आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे. शकील की हत्या जमीनी विवाद को लेकर बताई जा रही है.-राजेश कुमार मांझी, फतुहा डीएसपी