पटनाःजिले के धनरुआ थाना में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिली कि मंझोली रोड किनारे खेत में एक युवक की लाश पड़ी है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई. खेत में शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैली. जिसके बाद लोग थाने पहुंचने लगे.
पटनाः दोस्तों संग पार्टी करने गए युवक की गला दबाकर हत्या - patna news
परिजनों ने बताया कि बीती रात मृतक के कुछ मित्र उसे घर से बुलाकर ले गए. वो पार्टी करने का बताकर घर से निकला था. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा तो घर वाले परेशान होने लगे. फिर सुबह उसकी हत्या की खबर मिली.
शव की हुई पहचान
शव की पहचान धनरुआ बाजार निवासी निरंजन पासवान के पुत्र शंभू पासवान के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि बीती रात शंभू के कुछ मित्र उसे घर से बुलाकर ले गए. शंभू पार्टी करने का बताकर घर से निकला था. लेकिन देर रात तक नहीं लौटा तो घर वाले परेशान होने लगे. फिर सुबह उसकी हत्या की खबर मिली.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मृतक के दोस्तों की खोज-बीन शुरू कर दी है. पुलिस उसके दोस्तों के घर भी गई लेकिन सभी अपने-अपने घर से फरार थे. दोस्तों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. वहीं, धनरुआ थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि हत्या गला दबाकर की गई है. उधर, घटना की खबर से मृतक का परिवार सकते में है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मृतक लोक जनशक्ति पार्टी के धनरुआ प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पासवान का साला था.