बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में रिश्ता शर्मसार! बंदूक की नोक पर चचेरी बहन की मांग में भरा सिंदूर - Patna News

बिहार के पटना में रिश्ता शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक चचेरे भाई ने पड़ोस की बहन के साथ ऐसा काम कर दिया, जिससे लोग हैरान हैं. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में रिश्ता शर्मसार! बंदूक की नोक पर चचेरी बहन की मांग में भरा सिंदूर
पटना में रिश्ता शर्मसार! बंदूक की नोक पर चचेरी बहन की मांग में भरा सिंदूर

By

Published : Dec 11, 2022, 12:54 PM IST

पटना:बिहार के पटना में रिश्ता शर्मसार (Shame on relationship in Patna) हुआ है. एक युवक ने अपने पड़ोस की बहन का जबरन मांग भर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना राजधानी पटना (Patna Crime News) में सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र की है. जहां सनकी युवक ने पड़ोसी युवती के घर में घुसकर हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि रिश्ते में आरोपी युवक युवती का चचेरा भाई लगता है.

यह भी पढ़ेंःनशे में धुत जेठ ने छोटे भाई की पत्नी को छेड़ा.. गलत नीयत से जमीन पर पटका

पीड़िता थाने केस दर्ज कराईःघटना के बाद पीड़िता थाने पहुंचकर केस दर्ज कराई है. बताया कि बदले की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना से गांव के लोग सकते में है. अब मामला सामने आने के बाद पटना पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं इस घटना की चर्चा पूरे गांव में हो रही है. लोग आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रही है.

हथियार के बल पर घटना को अंजामः नौबतपुर थानाक्षेत्र के युवक ने अपने पड़ोसी के घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया. जबरदस्ती हथियार के बल पर मांग में सिंदूर भर दिया. पीड़िता ने कहा कि घटना के वक्त घर में अकेली थी. माता-पिता शादी समारोह में गए हुए थे. इसी का फायदा उठाकर आरोपी युवक ने घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने कहा कि इससे पहले भी जबरदस्ती कर चुका है. जिस मामले में केस दर्ज कराया जा चुका है.

"पीड़िता की ओर से आवदेन दिया गया है. पीड़िता के बयान पर आरोपी पर केस दर्ज किया गया है. आरोपी घर से फरार है. पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी."- मो.रफीकुर रहमान, थानाध्यक्ष, नौबतपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details