पटना: जिले के दानापुर बीआरसी सप्लाई डिपो घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दानापुर के बीबीगंज ताड़ी गोदाम निवासी स्व राजेश राम के 19 वर्षीय पुत्र अरूण कुमार के रुप में की गई है.
पटना: गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत - पटना
दानापुर बीआरसी सप्लाई डिपो घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी.
वहीं पांच घंटे बाद भी एसडीआरएफ की टीम के नहीं पहुंचने पर मृतक के परिजनों और लोगों में आक्रोश व्याप्त है. फिलहाल गंगा नदी से शव को बरामद नहीं किया गया है. वही युवक के डूबने क सूचना मिलने पर परिजन रोते बिलखते घाट पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि अरूण अपने दोस्तों के साथ सप्लाई डिपो घाट पर गंगा नदी में स्नान करने गया था. गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूबने लगा. युवक को डूबता देखकर दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया. कुछ ही देर में घाट पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन तब तक युवक काफी गहरे पानी में चला गया था.
पांच घंटे बाद भी नहीं पहुंची एसडीआरएफ की टीम
वहीं दानापुर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को गंगा नदी में खोजबीन शुरु की. लेकिन अभी तक शव बरामद नही किया जा सका है. वही परिजनों का आरोप है कि पांच घंटे बाद भी एसडीआरएफ की टीम नही पहुंची. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि शव को खोजने के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है. वहीं शव को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.