पटनाःनाना के श्राद्धकर्म में लिए गंगा घाट पर आया नाती मिट्टी घंसने ने गंगा में डूब गया. जिसकी खोजबीन जारी है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तुरंत एसडीआरएफ को सूचित किया. एसडीआरएफ की टीम सहित स्थानीय लोग युवक की तलाश कर रहे हैं.
पटनाः नाना के श्राद्धकर्म के सिलसिले में आया था गंगा घाट, मिट्टी धंसने से डूबा युवक - case of drowning in Ganges
मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट पर मिट्टी धंसने से एक युवक गंगा में डूब गया. जिसके बाद से लगातार खोजबीन जारी है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
मालसलामी थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट का है. जहां हिलसा निवासी 18 वर्षीय रौशन कुमार परिवार के सदस्यों के साथ नाना के श्राद्धकर्म के सिलसिले में घाट पर पहुंचा था. जहां अचानक मिट्टी धंसने से युवक गंगा में समा गया. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने प्रशासन को घटना की जानकारी दी.
नहीं मिला संभलने का मौका
परिजनों ने कहा कि वह घाट पर खड़ा था. तभी अचानक मिट्टी धंस गयी. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, गांगा में गिर चुका था. फिर उसे संभलने का मौका नहीं मिला. देखते ही देखते वह लोगों की नजर से ओझल हो गया. फिलाहाल खोजबीन जारी है. परिजन घाट पर युवक का इंतजार कर रहे हैं.