बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, 4 घायल - सड़क हादसे में युवक की मौत

मसौढ़ी से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. पिकअप वाहन की टक्कर से ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.

युवक की मौत
युवक की मौत

By

Published : Jan 18, 2021, 2:23 PM IST

पटना:जिले के मसौढ़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार पिकअप वैन ने विपरीत दिशा से आती हुई एक ऑटो में टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए. वहीं इस हादसे में ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई.

युवक की मौत
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ऑटो पर कुल पांच लोग सवार थे जिसमें से एक युवक की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए. ये सभी लोग मसौढ़ी से ट्रेन पकड़कर जगन्नाथ पुरी तीर्थ स्थल जाने वाले थे.

इसे भी पढ़ें:भोजपुर: बेकाबू टैक्टर पलटा, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना में मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के तरेत पाली गांव निवासी विनोद शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन उर्फ छोटू के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिले में कुछ दिनों पहले तेज रफ्तार टैक्टर ने 80 साल की महिला को रौंदा दिया. इस सड़क हादसे में महिला की मौत हो गईथी.

मृतक की पहचान कर ली गई है. मृतक के परिजनों को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.-रंजीत रजक, थाना अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details