बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः अनियंत्रित बाइक पलटने से युवक की मौत - दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोलू कुमार उलार सूर्य मंदिर में अपने दोस्त की शादी समारोह से लौट रहा था. तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई.

patna
patna

By

Published : Mar 5, 2020, 7:24 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 7:52 AM IST

पटनाः जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक अनियंत्रित बाइक के पलटने से एक युवक की मौत हो गई. मामला दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के उलार गांव के पास का है. मृतक की पहचान अरवल के नव नम्बर नहर गांव निवासी गोलू कुमार के रूप की गई है.

अनियंत्रित होकर पुल से टकराई बाइक
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोलू कुमार उलार सूर्य मंदिर में अपने दोस्त की शादी समारोह से लौट रहा था. तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
सूचना मिलते ही पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details