पटनासिटी: बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक एनएच-30 के समीप एक अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवार दो युवक को रौंद दिया. वहीं, इस घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
मृतक युवक की पहचान झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के अमीनपुर गांव निवासी अमरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मतृक अपने छोटे भाई रंजीत के साथ पटना जा रहा था. इस दौरान यह अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवार दोनों युवकों को रौंद दिया. वहीं, इस हादसे में घायल छोटा भाई रंजीत का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. जहां उसकी स्तिथि चिंताजनक बताई जा रही है.