बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेल लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आये युवक की मौत - Patna news

पटना-गया रेलखंड के पुनपुन और परसा बाजार स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पार करने के दौरान विकास कुमार नाम का युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. वह पुनपुन स्थित ननिहाल से नाना के दशकर्म में शामिल होकर लौट रहा था.

train accident
रेल हादसा

By

Published : Feb 9, 2021, 9:25 PM IST

पटना:नाना के दशकर्म से लौट रहे नाती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना सोमवार शाम की है. मृतक की पहचान 18 साल के विकास कुमार के रूप में हुई है.

पटना-गया रेलखंड के पुनपुन और परसा बाजार स्टेशन के बीच पुनपुन रेलवे पुल से उत्तर रेलवे लाइन पार करने के दौरान विकास 8626 डाउन हटिया-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. ट्रेन से कटकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पटना जीआरपी ने शव बरामद किया.

यह भी पढ़ें-सिवान: मैरवा स्टेशन के पास चार टुकड़ों में मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम

मृतक विकास धनरूआ थाना के मुरादचक बरनी का रहने वाला था. विकास अपने नाना के दशकर्म में शामिल होकर ननिहाल पुनपुन से लौट रहा था. युवक की मौत की खबर सुनकर मुरादचक गांव में मातम फैल गया. रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details