पटना:नाना के दशकर्म से लौट रहे नाती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना सोमवार शाम की है. मृतक की पहचान 18 साल के विकास कुमार के रूप में हुई है.
पटना-गया रेलखंड के पुनपुन और परसा बाजार स्टेशन के बीच पुनपुन रेलवे पुल से उत्तर रेलवे लाइन पार करने के दौरान विकास 8626 डाउन हटिया-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. ट्रेन से कटकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पटना जीआरपी ने शव बरामद किया.