पटना:एक तरफ जहां मौसम ने अपना रूप बदल दिया है. लगातार पिछले 48 घंटे से बारिश और तेज हवा चल रही है. राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके में भी तेज हवा और बारिश के कारण एक पुराना मकान का छज्जा गिर जानेसे मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना में युवक की पहचान रुस्तमगंज निवासी नागेंद्र पासवान के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें:नालंदा: शादी समारोह के दौरान मकान का छज्जा गिरने से 2 किशोरों की मौत, 21 घायल
छज्जा गिरने से युवक की मौत
मृतक के परिजनों के अनुसार नागेंद्र शौच के लिए घर से बाहर निकला था. इसी दौरान तेज हवा और बारिश से बचने के लिए युवक एक पुराने मकान की आड़ में छिप गया. इसी दौरान मकान पुराना होने के कारण छज्जा गिर गया. उसके मलबे में दबने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.