पटना: तरेगना स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक युवत की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, 26 मई को युवक की शादी होनी थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. रोशन की दर्दनाक मौत से घर में खुशियां का माहौल गम में बदल गया है.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली से कैमूर आ रहा था युवक, स्टेशन पर ट्रेन से कटकर हुई मौत, 4 मई को थी शादी
ट्रेन से कटकर मौत
बता दें कि तकियापर निवासी रमण जयसवाल के 29 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार रांची से अपनी बड़ी बहन नीतू और बच्चों को लेकर जनशताब्दी एक्सप्रेस से पटना आ रहा था. इसी दौरान रौशन तरेगना स्टेशन पर पानी की बोतल खरीदने के लिए नीचे उतरा था. पानी खरीदने के दौरान ट्रेन खुल गई. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान रोशन का पैर फिसल गया. जिससे ट्रेन के नीचे आने से रोशन की दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:कैमूर : भभुआ रोड स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत
पसरा मातम
मृतक के पिता रमण जयसवाल ने बताया कि रोशन उनका इकलौता पुत्र था. वह अपनी शादी में सम्मिलित करने के लिए बड़ी बहन नीतू को रांची से लेने गया हुआ था. उन्होंने बताया कि 26 मई को शांति नगर में रोशन की शादी होनी थी. आज गुरुवार को हल्दी रस्म था. वहीं मृतक रोशन के पिता ने कहा कि हल्दी रस्म शुरू होने से पहले पुत्र छोड़कर चला गया. घर पर खुशियां का माहौल गम में बदल गया है.